Bihar Top 10 News: 'INDIA' की जगह 'भारत' नाम के इस्तेमाल पर गरमाई सियासत तो केंद्र सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Sep, 2023 06:09 AM

bihar top 10 news

18 सितंबर से 5 दिनों के संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है। दरअसल,...

Bihar Top 10 News: 18 सितंबर से 5 दिनों के संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है। दरअसल, राष्ट्रपति भवन की तरफ से 9 सितंबर के G20 रात्रिभोज के लिए भेजे निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। वहीं, इस पर बिहार की सियासत गरमा गई है। तो वहीं, राजद प्रदेश कार्यालय में शहिद जगदेव प्रसाद के सहादत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

'INDIA' की जगह 'भारत' नाम के इस्तेमाल पर बिहार में गरमाई सियासत
18 सितंबर से 5 दिनों के संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है। दरअसल, राष्ट्रपति भवन की तरफ से 9 सितंबर के G20 रात्रिभोज के लिए भेजे निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा, अब "यूनियन ऑफ स्टेट " पर भी हमला हो रहा है।

शिक्षक दिवस: शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के फैसलों के खिलाफ जताया विरोध
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के हाल के फैसलों के विरोध में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी और बैज लगाकर काम किया। टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने मंगलवार को बताया कि, ‘‘लगभग 15 शिक्षक संघों ने सर्वसम्मति से विभाग के हालिया फैसलों का विरोध करने का फैसला किया। राज्य के 75309 सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों ने विरोध स्वरूप मंगलवार को काली पट्टी पहनी।'' 

शिक्षक दिवस: पटना यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
शिक्षक दिवस के अवसर पर आज पटना विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। 

संकल्प यात्रा के दौरान आरा में बोले मुकेश सहनी- निषाद का बेटा जाल में मछली फंसाता है, खुद नहीं फंसता
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों अपनी संकल्प यात्रा के क्रम में लोगों को निषाद आरक्षण को लेकर संघर्ष करने के लिए जागरूक कर रहे हैं तथा संघर्ष और लड़ाई लड़ने के लिए संकल्प करवा रहे हैं।

केंद्र और BJP पर जमकर बरसे तेजस्वी
 राजद प्रदेश कार्यालय में शहिद जगदेव प्रसाद के सहादत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। 

अपने ननिहाल के स्कूल पहुंचकर शाहनवाज हुसैन ने पुरानी यादों को किया ताजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सोमवार को मुज़फ़्फ़रपुर अपने ननिहाल के उस गांव पहुंचे, जहां उनका जन्म हुआ और जहां उन्होंने बुनियादी शिक्षा लेकर कामयाबी की बुलन्दियों तक पहुंचे। ननिहाल के गांव की यह यात्रा ने उनकी कई पुरानी यादों को ताजा कर दिया। वहीं गांव के स्कूल, गांव की सड़कें और वर्तमान में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की दशा ने उन्हें आहत भी किया।

नाबालिग से रेप के बाद हत्या मामला: SC ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को किया रद्द
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमें 11 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म और उसकी गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को मृत्युदंड सुनाया गया था। 

छुट्टियां कम करने का फैसला वापस लेने पर बोले शिवानंद- सरकार को लगा होगा पुनर्विचार करने की ज़रूरत तो...
बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है। इस पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह तो सरकार का फैसला है। सरकार को लगा होगा कि पुर्नविचार करने की ज़रूरत है तो उन्होंने किया।

उदयनिधि के बयान पर बोले अश्विनी चौबे- सनातन धर्म का अपमान कभी नहीं सहेगा हिंदुस्तान
दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म का अपमान हिंदुस्तान कभी नहीं सहेगा।

CM नीतीश ने डेंगू की रोकथाम को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!