Bihar Top 10 News: लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें तो 2024 की लड़ाई की तैयारी में जुटा महागठबंधन

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2023 06:26 PM

bihar top 10 news

लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के द्वारा अब लालू यादव के खिलाफ केस चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने लालू यादव पर नई चार्जशीट की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। वहीं, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे...

Bihar Top 10 News: लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के द्वारा अब लालू यादव के खिलाफ केस चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने लालू यादव पर नई चार्जशीट की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। वहीं, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी करने में जुट गई हैं। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन जदयू और राजद की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....

Land for Job Scam में लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें
लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के द्वारा अब लालू यादव के खिलाफ केस चलाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने लालू यादव पर नई चार्जशीट की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। हालांकि, इस मामले में आरोपी 3 अधिकारियों पर केस चलाने की अनुमति सरकार से नहीं मिली है।

2024 की लड़ाई की तैयारी में जुटा महागठबंधन
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी करने में जुट गई हैं। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन जदयू और राजद की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया हैं। 

पटना में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप: जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। डेंगू के मामलों में रोज इजाफा हो रहा है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो पूरे बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या 900 के पार हो चुकी है। वहीं राजधानी पटना में मरीजों की संख्या 308 हो गई है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 

बिहार के मदरसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर दुनिया के समक्ष पेश करें उदाहरणः राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि राज्य के मदरसों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर देश एवं दुनिया के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

बेहतर काम करने वाले 20 पंचायतों के मुखियाओं को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए पुणे भेजेगा पंचायती विभाग
बिहार में बेहतर काम करने और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने वाले 20 पंचायतों के मुखियाओं को पुणे में अपने खर्च पर बेहतर ट्रेनिंग कराने का निर्णय पंचायती विभाग ने लिया है।

Thane Lift Collapsed: जान गंवाने वाले मजदूरों के शव लाए गए बिहार
महाराष्ट्र में ठाणे में एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत के एक दिन बाद उनके कई सहकर्मी सोमवार को उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए गृह राज्य बिहार ले आए। शवों को देखते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

सम्राट चौधरी का आरोप- भारत के नहीं हैं लालू यादव
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव भारत के नहीं हैं। लालू जी चारा चोर वाले आदमी हैं। उनको तो जेडीयू वालों ने ही जेल भिजावाए था तो क्या उनको पता नहीं है कि लालू यादव किस तरह के व्यक्ति हैं।

'लोकसभा चुनाव के करीब आते-आते I.N.D.I.A अलायंस में और घटेगी नीतीश की भूमिका'
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये हमारी बात को लिखकर रख लीजिए वैसे-वैसे सीएम नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी।

अक्षरा सिंह ने पटना में किया 'Akshara Beauty Studio' का शुभारंभ
भारतीय सिनेमा जगत में पटना का प्रतिनिधित्व करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बिहार के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैशन की सुविधा देने के लिए 'अक्षरा ब्यूटी स्टूडियो' का शुभारंभ किया है।

Munger News: अवैध हथियार के साथ Reel बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मुंगेर जिले में अवैध हथियार के साथ रील्स बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। तीनों आरोपियों की पहचान रजनीश कुमार, पियूष कुमार और सुदर्शन कुमार के रूप में हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!