Bihar Top 10 News: तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट पर कल होगी सुनवाई तो मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Sep, 2023 06:00 PM

bihar top 10 news

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब राऊज एवेन्यू कोर्ट में कल यानि...

Bihar Top 10 News: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब राऊज एवेन्यू कोर्ट में कल यानि शुक्रवार को सुनवाई होगी। वही, मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिले में डेंगू के पहले मरीज की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Land For Job Case: तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट पर कल होगी सुनवाई
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब राऊज एवेन्यू कोर्ट में कल यानि शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय से मिल चुकी है। 

5 अक्टूबर को बिहार आएंगे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह के कुछ दिन पहले ही बिहार दौरे के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 05 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिले में डेंगू के पहले मरीज की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में चहलकदमी तेज हो गई है। इस मौत के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट जारी किया है। बिहार में बदहाल स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है।

'राहुल गांधी को बिहार से क्या मतलब, जो आदमी राज्य के 4 जिलों का नाम न जानता हो उससे क्या सवाल करें': पीके
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के संदर्भ में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बिहार से क्या मतलब है? आप बताइए जरा कि राहुल गांधी को बिहार में पिछली बार का देखा था? बिहार के मुद्दे पर कभी बोलते हुए सुना आपने? कांग्रेस ने तो 40 सालों तक बिहार को बर्बाद किया है। यही कारण है कि बिहार की जनता ने इतनी समझदारी दिखाई कि कांग्रेस को बिहार से पूरे सिरे से काटकर फेंक दिया। आज कांग्रेस का बिहार में कोई नाम निशान नहीं है। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा- तुरंत शुरू की जानी चाहिए जातीय जनगणना
केंद्र के यह कहने के एक दिन बाद कि जनगणना 2024 के लोकसभा चुनाव के शीघ्र बाद शुरू की जाएगी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि यह ‘तुरंत' शुरू की जानी चाहिए। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को लगाया गले
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक तस्वीर को लेकर चर्चा में है। जिसमें वह कैबिनेट मंत्री और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार अशोक चौधरी को गले लगा रहे हैं, सीने लगा रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान की जयंती पर CM नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में स्व. भोला पासवान शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कई ठिकानों पर विजिलेंस की रेड
गुरुवार को पटना से बांका पहुंची स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम जिले में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार गुप्ता पर एक करोड़ से अधिक की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

बैंक, ट्रेन टिकट सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां: मंत्री सुरेन्द्र यादव
बिहार की सभी 8,400 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) जल्द ही साझा सेवा केंद्र (सीएससी) के रूप में काम करना शुरू कर देंगी। ये केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सुविधाएं, आधार नामांकन, ट्रेन आरक्षण और हवाई टिकट जैसी 300 से अधिक सेवाएं प्रदान करेंगी।

राबड़ी आवास पर 'लौंडा डांस' का आनंद लेते दिखे लालू यादव
पूरे देश की निगाहें आज-कल नए संसद में महिला आरक्षण बिल पर टिकी हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बीती मंगलवार की रात लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का आनंद लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!