Bihar Top 10 News: दरभंगा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत तो 24 अक्टूबर को जापान दौरे पर जाएंगे तेजस्वी

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Oct, 2023 06:24 PM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में सोमवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग उपचाराधीन हैं। मृतकों में रुस्तमपुर गांव के संतोष दास और भुखला सहनी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली की एक अदालत...

Bihar Top 10 News: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में सोमवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग उपचाराधीन हैं। मृतकों में रुस्तमपुर गांव के संतोष दास और भुखला सहनी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने रेलवे में कथित नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले' में आरोपी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोमवार को 24 अक्टूबर से एक नवंबर तक जापान की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

दरभंगा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में सोमवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग उपचाराधीन हैं। मृतकों में रुस्तमपुर गांव के संतोष दास और भुखला सहनी शामिल हैं। 

24 अक्टूबर को जापान दौरे पर जाएंगे तेजस्वी
दिल्ली की एक अदालत ने रेलवे में कथित नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले' में आरोपी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोमवार को 24 अक्टूबर से एक नवंबर तक जापान की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी। 

Bihar Politics: गिरिराज के बयान पर अशोक चौधरी का पलटवार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो मोदी के खिलाफ बोलेगा वह बर्बाद हो जाएगा। इसपर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि  इन लोगों को बहुत सीरियसली लेने की आवश्यकता नहीं है। गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं, यह बात है, लेकिन सीरियस लेने की जरूरत नहीं है, अपनी बहुत पूंजी तो गिरिराज सिंह में है नहीं और नीतीश कुमार पर टीपा टिप्पणी कर रहे हैं जब अपनी पूंजी मजबूत हो तब जाकर किसी पर टीपा टिप्पणी करें।

बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अरेस्ट
पूर्व सांसद और बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उसके दो दोस्तों को सोमवार को राजस्थान के कोटा जिले में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे एक कार में यात्रा कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

ललन सिंह कब खोलेंगे पान की दुकान? BJP MLA बोले- 'कोई न कोई आदमी नीतीश को गुप्त रूप से कर रहा टॉर्चर'
पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर आरोप लगाया कि ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो गया है। वहीं, इसको लेकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि अरुण जी जेडीयू के सांसद रहे है। अगर उन्होंने कोई बात कही है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इस पर विचार करना चाहिए कि ललन सिंह क्या तेला बेली कर रहे हैं, सीएम साहब के साथ।

"जातीय सर्वे की वार्ड-वार रिपोर्ट जारी करे राज्य सरकार"
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार को विधानसभा सत्र का इंतजार किए बिना प्रत्येक वार्ड के जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी करनी चाहिए, ताकि सच सामने आए। मोदी ने कहा कि जब सर्वे के आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं और कई जातियां ठगा हुआ महसूस कर रही हैं, तब वार्ड-वार आंकड़ों का प्रकाशन ही संदेह दूर कर सकता है। इसे जारी करना आसान है क्योंकि अब आंकड़ों का विश्लेषण नहीं करना है।

'सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में कहीं कोई कठिनाई नहीं'
बिहार विधान परिषद में मनोनीत सदस्य प्रोफेसर राजवर्धन आजाद ने आज शपथ लिया। बिहार विधान परिषद में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ,सभापति देवेश चंद्र ठाकुर समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह से निकलने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए जातीय गणना के आंकड़े पर बीजेपी को भरोसा नहीं है तो प्रधानमंत्री से कहकर देश में ही जातीय जनगणना करा लेना चाहिए।

बिहार में साइबर फ्रॉड पर बड़ा एक्शन
बिहार के सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट साइबर लैब को स्थापित किया जाएगा और डिस्ट्रिक्ट साइबर लैब की स्थापना शीघ्र की जाएगी। इस बात की जानकारी ईओयू के DIG मानव जीत सिंह ढिल्लो ने दी है।

आनंद मोहन ने कहा- लालू यादव की विचारधारा को मजबूत करने में लगे हुए हम
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़े भाई मानते हुए उनके द्वारा कुछ भी बोलने पर उसका जवाब नहीं देने की बात कही है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शिवहर में कहा कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मजबूत करने में हम लगे हुए हैं, बाकी अन्य लोगों की बातों का जवाब देना आनंद मोहन का काम नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!