Bihar Politics: गिरिराज के बयान पर अशोक चौधरी का पलटवार, कहा- इन लोगों को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Oct, 2023 11:13 AM

ashok chaudhary s counterattack on giriraj s statement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो मोदी के खिलाफ बोलेगा वह बर्बाद हो जाएगा। इसपर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि  इन लोगों को बहुत सीरियसली लेने की आवश्यकता नहीं है। गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं, यह बात है, लेकिन सीरियस लेने की...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो मोदी के खिलाफ बोलेगा वह बर्बाद हो जाएगा। इसपर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इन लोगों को बहुत सीरियसली लेने की आवश्यकता नहीं है। गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं, यह बात है, लेकिन सीरियस लेने की जरूरत नहीं है, अपनी बहुत पूंजी तो गिरिराज सिंह में है नहीं और नीतीश कुमार पर टीपा टिप्पणी कर रहे हैं जब अपनी पूंजी मजबूत हो तब जाकर किसी पर टीपा टिप्पणी करें।

"नीतीश कुमार ने काम करके दिखाया है"
अशोक चौधरी ने कहा कि तो समझ में आता है नीतीश कुमार ने क्या किया हैं? उनकी क्रेडिबिलिटी क्या है?  2007 से पहले इस प्रदेश में कितने अति पिछड़ा के मुखिया होते थे, कौन जिम्मेवार थे? किसकी थी जनसंख्या महादलित दलित के लोग क्यों नहीं मुखिया बनते थे, जब की पापुलेशन उनका था, यह सब तो प्रश्न है ही लोगों के दिमाग में,  2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही सरकार में आए तो 2007 में कराया और किसी के कृपा पात्र पर नेतागिरी करना है। उनका तो वकालत करना ही है गिरिराज सिंह को, लेकिन नीतीश कुमार ने काम करके दिखाया है पूरा देश, राजस्थान हो, बिहार के जाति आधारित गणना की बात कर रहे हैं। अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज सिंह ऐसे लोग है, जो हाथों में रुद्राक्ष माथे में टिके कितना रुद्राक्ष पहने रहते हैं किसी को पता नहीं कितना मांस खाते होंगे।

'यह सब घटिया लोग'
पूर्व सांसद अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैबलेट दे रहे हैं और वो मेमोरी लॉस हो गए है। इसपर अशोक चौधरी ने कहा यह सब घटिया लोग है। इन लोगों की दुकान बंद हो चुकी है और पूरी तरह से चित्त विचित्र हो गए हैं। इसीलिए ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी लोग कर रहे हैं, जो आज न्याय के साथ विकास किया है। इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के नेताओं से क्या बात करना, जब इंडिया गठबंधन बना इंडिया गठबंधन में जो लोग हैं, वह लोग निर्णय करेंगे। हम लोगों के बोलने का कोई मतलब नहीं है जो गठबंधन के नेता निर्णय लेंगे वही होगा।

कुशवाहा के ट्वीट पर अशोक चौधरी ने कहा किसी को गिलास का पानी आधा दिखता है तो किसी को भरा हुआ और किसी को आधा पानी खाली दिखता है तो जिसको जैसा दिखता है, वैसे ही समझ में आता है। वैशाली में अपराधियों ने सिपाही को गोली मार दी है। इस पर अशोक चौधरी ने कहा इस पर कार्रवाई होगा, बीजेपी के समय में जब हम लोग थे तो घटना घटती नहीं थी, यह सब बेकार की बात करते है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!