Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jul, 2022 06:14 PM

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के जनसंपर्क पदाधिकारी विश्वनाथ चंदन ने रविवार को बताया कि केन्द्रीय विद्युत मंत्रलाय ने बिहार के सभी 38 जिलों में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 पटना...
पटनाः आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बिहार के सभी 38 जिलों में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के जनसंपर्क पदाधिकारी विश्वनाथ चंदन ने रविवार को बताया कि केन्द्रीय विद्युत मंत्रलाय ने बिहार के सभी 38 जिलों में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 पटना के कार्यकारी निदेशक सीतल कुमार को बिहार का राज्य नोडल अधिकारी नामित किया है।
वहीं, राज्य के सभी 38 जिलों में से 25 जिलों में एनटीपीसी, 12 जिलों में पावरग्रिड और एक जिले में सतलज जल विद्युत निगम के पदाधिकारियों को जिला नोडल पदाधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जो अपने संबन्धित जिलों के जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार के सहयोग एवं मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को संयुक्त रूप से आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देश पर बिजली महोत्सव के तहत बिहार के हर जिले में दो-दो कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।