Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Sep, 2023 11:39 AM
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर के साथ सांसद और उनके बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
पटनाः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर के साथ सांसद और उनके बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर से पटना आने के दौरान राजधानी पटना के महात्मा गांधी सेतु पुल पर सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी कंटेनर से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सांसद सतीश चंद्र दुबे, समेत चार घायल हो गए। सांसद सतीश चंद्र दुबे के ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर और शरीर के दूसरे भाग में सीरियस इंजरी हैं।
बता दें कि तीन लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और सांसद का मेदांता अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के बाद गांधी सेतु पुल पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।