Bihar Election 2025: "शाहनवाज हुसैन की फिक्र करें भाजपा", मुकेश सहनी का हमला, बोले- अल्पसंख्यक हमारे साथ पूरी तरह सुरक्षित...

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Oct, 2025 05:23 PM

bjp should worry about shahnawaz hussain  mukesh sahni s attack

Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और ‘इंडिया' गठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को अल्पसंख्यकों की चिंता करने की कोई...

Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और ‘इंडिया' गठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को अल्पसंख्यकों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके नेता खुद कहते हैं कि उन्हें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए।

भाजपा अपने शाहनवाज हुसैन की फिक्र करें- Mukesh Sahni
पटना में पत्रकारों से बातचीत में सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा, “भाजपा अपने शाहनवाज हुसैन की फिक्र करे। हमारे अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं और पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।” उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरा है और जनता के मुद्दों पर केंद्रित होकर चुनाव लड़ेगा। सीट बंटवारे के दौरान उत्पन्न मतभेदों पर सहनी ने कहा, “जहां भी थोड़ी बहुत असहमति है, वहां आने वाले दिनों में एक पार्टी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगी। हमें जनता के मुद्दों पर लड़ना है, न कि कुर्सी की राजनीति करनी है।”

ये लोग बिहार को सिर्फ झूठे वादों से गुमराह करते हैं- Mukesh Sahni
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा, “ये लोग बिहार को सिर्फ झूठे वादों से गुमराह करते हैं। गुजरात में फैक्ट्रियां लगती हैं, लेकिन जब बिहार की बात आती है तो कहते हैं कि जमीन नहीं है। हमारी सरकार बनी तो उद्योग बिहार में लगेंगे और रोजगार बिहार के युवाओं को मिलेगा।” सहनी ने दावा किया कि ‘इंडिया' गठबंधन का एजेंडा रोजगार, शिक्षा और विकास पर केंद्रित है, जबकि भाजपा जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!