BPSC 71st Result 2025: बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 14261 उम्मीदवार सफल घोषित

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2025 08:41 PM

bpsc 71st result 2025

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने आखिरकार BPSC 71st Result 2025 जारी कर दिया है। आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस बार 1298 पदों के लिए आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14,261 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

BPSC 71st Result 2025: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने आखिरकार BPSC 71st Result 2025 जारी कर दिया है। आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस बार 1298 पदों के लिए आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14,261 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए सीधे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए ?

13 सितंबर 2025 को आयोजित यह परीक्षा बिहार के 37 जिलों में स्थित 912 परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी। इस भर्ती के लिए कुल 4,71,012 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,16,762 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आयोग ने बताया कि एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 13,368 और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के पद के लिए आयोजित परीक्षा में 893 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इस तरह दोनों परीक्षाओं को मिलाकर कुल 14,261 उम्मीदवारों को क्वालिफाइड घोषित किया गया है।

BPSC 71st Result 2025: ऐसे करें चेक

रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है—

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Latest Updates सेक्शन पर क्लिक करें।
  • “BPSC 71st Exam Result 2025” लिंक खोजें और ओपन करें।
  • रिजल्ट PDF डाउनलोड होगी, जिसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट जरूर सुरक्षित रखें।

इस भर्ती की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू हुई थी और आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 रखी गई थी। इसके बाद 19 सितंबर 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल हजारों उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट को ऑनलाइन आसानी से देख पा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!