Chhath Special Train 2025: बिहार के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 24 अक्टूबर से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Oct, 2025 05:49 PM

chhath special train 2025

Chhath Special Train 2025: छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल व बिहार के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने रानी कमलापति एवं दानापुर तथा रानी कमलापति एवं हजरत निजामुद्दीन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Chhath Special Train 2025: छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल व बिहार के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने रानी कमलापति एवं दानापुर तथा रानी कमलापति एवं हजरत निजामुद्दीन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि छठ पूजा स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान कर, नर्मदापुरम 15:25 बजे, इटारसी 15:55 बजे, पिपरिया 17:10 बजे, गाडरवारा 17:45 बजे, नरसिंहपुर 18:25 बजे, जबलपुर रात 19:25 बजे, सिहोरा रोड 20:10 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:45 बजे पहुंचकर और अगले दिन शनिवार को सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन ।। Chhath Special Train

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी रात 20:30 बजे पहुंचकर अगले दिन सतना मध्य रात्रि 00:55 बजे, मैहर 01:28 बजे, कटनी 02:30 बजे, सिहोरा रोड 03:13 बजे, जबलपुर 03:50 बजे, नरसिंहपुर 05:00 बजे, गाडरवारा 05:30 बजे, पिपरिया 06:00 बजे, इटारसी 0710 बजे, नर्मदापुरम 07:48 बजे पहुंचकर रविवार को सुबह में 08:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित चेयर कार, तीन स्लीपर कोच, सात द्वितीय श्रेणी कोच, नौ सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे। यह गाड़ी अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। 

गाड़ी संख्या 01661 का टाइम टेबल ।। Chhath Special Train 2025

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर विदिशा 08.28 बजे, बीना 09.50 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 12.45 बजे, ग्वालियर 14.20 बजे, आगरा कैंट 16.45 बजे, मथुरा 18.00 बजे आगमन कर 20.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01662 उसी दिन 25 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन से 21.30 बजे प्रस्थान कर मथुरा 23.55 बजे, आगरा कैंट 00.50 बजे, ग्वालियर 02.55 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 05.35 बजे, बीना 08.10 बजे, विदिशा 09.15 बजे आगमन कर रविवार को सुबह 10.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में दो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, छह इकोनामी थर्ड एसी कोच, पांच स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी, एक एसएलआरडी और एक जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगें। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!