Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Mar, 2023 02:28 PM

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय नहीं है कि वह इस विषय पर बैठ कर बात करें। नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है। वही तेजस्वी यादव पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि "उनके पास समय है वह अपना बचाव में पक्ष रख सकते हैं।
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिजली की दरों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर कहा कि बिजली की कीमत में बढ़ोतरी की आशंका बिहार सरकार ने पहले ही जताई थी और आज नतीजा सामने है। बिजली के बिल की दरों में बढोतरी की है, इससे आम लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कहा कि बिहार सरकार जानबूझकर महंगी बिजली खरीद रही है।
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय नहीं है कि वह इस विषय पर बैठ कर बात करें। नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है। वही तेजस्वी यादव पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि "उनके पास समय है वह अपना बचाव में पक्ष रख सकते हैं। राहुल गांधी के ऊपर लगे आरोप पर चिराग पासवान ने कहा है कि "राहुल गांधी पर लगा आरोप कानूनी प्रक्रिया है, उसके लिए इनके नेता एकजुट होने की बात कहते हैं लेकिन एकजुट नहीं हो पाते हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी को ही देख लीजिए जहां वह एक साथ होने की बात तो करती हैं, लेकिन अकेले ही सारा काम करती दिखाई देती है।