बढ़ी बिजली दरों को लेकर चिराग ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार जानबूझकर खरीद रही महंगी बिजली

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Mar, 2023 02:28 PM

chirag attacked the government regarding increased electricity rates

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय नहीं है कि वह इस विषय पर बैठ कर बात करें। नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है। वही तेजस्वी यादव पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि "उनके पास समय है वह अपना बचाव में पक्ष रख सकते हैं।

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिजली की दरों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर कहा कि बिजली की कीमत में बढ़ोतरी की आशंका बिहार सरकार ने पहले ही जताई थी और आज नतीजा सामने है। बिजली के बिल की दरों में बढोतरी की है, इससे आम लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कहा कि बिहार सरकार जानबूझकर महंगी बिजली खरीद रही है।

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय नहीं है कि वह इस विषय पर बैठ कर बात करें। नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है। वही तेजस्वी यादव पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि "उनके पास समय है वह अपना बचाव में पक्ष रख सकते हैं। राहुल गांधी के ऊपर लगे आरोप पर चिराग पासवान ने कहा है कि "राहुल गांधी पर लगा आरोप कानूनी प्रक्रिया है, उसके लिए इनके नेता एकजुट होने की बात कहते हैं लेकिन एकजुट नहीं हो पाते हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी को ही देख लीजिए जहां वह एक साथ होने की बात तो करती हैं, लेकिन अकेले ही सारा काम करती दिखाई देती है।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!