"AAP देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी"  केजरीवाल पर भड़के चिराग, कहा- अपनी कही हर एक बात से मुकरे

Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2024 10:10 AM

chirag got angry on kejriwal

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केजरीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जिसका नेतृत्व अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं इन्होंने अपनी कही हर एक बात से मुकरने का काम किया। अगर देश...

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केजरीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जिसका नेतृत्व अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं इन्होंने अपनी कही हर एक बात से मुकरने का काम किया। चिराग पासवान ने कहा कि यह वही आदमी है जो रामलीला मैदान में भ्रष्ट नेताओं की एक पर्ची लेकर घूमते थे और उन तमाम भ्रष्ट नेताओं से समझौता कर अलग-अलग समय पर सरकार बनाने का इन्होंने काम किया। 

"अब किसी कीमत पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में नहीं बनेगी"
साथ ही चिराग पासवान ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कहते थे  सरकार में आने के बाद बगंला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा वह तमाम कार्य इन्होंने करने का काम किया। उनके बंगले का जिक्र जो सुर्खियां बटोरा है उससे भी हर कोई वाकिफ है। चिराग ने कहा कि भ्रष्टाचार में इनके पार्टी के बड़े से बड़े नेता न सिर्फ लिप्त है बल्कि जेल भी गए। केजरीवाल खुद भी जेल गए। अब उनके पार्टी के नेता सिर्फ भ्रष्टाचार में ही नहीं, बल्कि एक्सटॉर्शन में भी संलिप्त पाए जा रहे हैं। यह दर्शाता है कि अगर देश के इतिहास में कोई सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी रही है तो वह आम आदमी पार्टी है। चिराग पासवान ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में ही दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हैं। इस बार किसी कीमत पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार वहां नहीं बनने जा रही है। दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। जिस तरीके से हरियाणा, महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनी है। इस बार दिल्ली में भी चुनाव परिणाम के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

"जनता ने भाजपा की बहुमत से बनाई सरकार"
संविधान के खतरे होने के सवाल पर जवाब देते हुए चिराग ने आगे कहा कि विपक्ष को अभी तक यही समझ में नहीं आया संविधान आरक्षण 2024 लोकसभा का चुनाव अपने लड़ लिया। आज लगभग 6 महीने होने को आए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद और इन 6 महीना में अलग-अलग राज्यों ने आपको बता दिया भैया की ना संविधान मुद्दा है ना आरक्षण मुद्दा है हरियाणा का चुनाव लड़ा था क्या हो गया? क्या हो गया महाराष्ट्र में अलग-अलग राज्य जहां पर चुनाव हुए हैं जनता ने भाजपा की बहुमत से सरकार बनाई है। वहां की जनता ने आपको बखूबी यह बात बता दी कि ना आरक्षण मुद्दा है ना संविधान मुद्दा है कांग्रेस जैस दल  संविधान को मुद्दा बनती है अगर संविधान कभी खतरे में था तो वह 1975 में था। जब आपने सही में संविधान की हत्या कर दी थी, देश में इमरजेंसी और आपातकाल लगाकर। 

"पार्टी के स्थापना दिवस पर  तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर दे दिया जवाब"
चिराग ने आगे चेतन आनंद के बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि चेतन आनंद को यह बताना चाहिए कि कौन जिंदा कौम और कौन मुर्दा कौम है? यह किसको बताना चाह रहे हैं कि कौन मुर्दा कौम है। पहले तो इस बात को स्पष्ट करें जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सब लोगों ने पार्टी के स्थापना दिवस पर आकर बता दिया कि कौन सही कौन गलत एनडीए में कौन है और कौन नहीं है? मुझे लगता है कि उस दिन पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुझ पर उठे तमाम सवालों का जवाब गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर दे दिया। इसके बाद अब इस मुद्दे पर चर्चा करने का कोई मतलब नही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!