Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jul, 2024 03:37 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। नीतीश कुमार ने सीएम आवास में आला अधिकारियों के साथ 19 जुलाई को हाई लेवल बैठक बुलाई है।कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री सख्त निर्देश भी देंगे।
पटना: बिहार में लगातार हो रही हत्या, अपहरण, लूटपाट और अन्य क्राइम की घटनाओं के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया है।बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार कटाक्ष कर रहा है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। नीतीश कुमार ने सीएम आवास में आला अधिकारियों के साथ 19 जुलाई को हाई लेवल बैठक बुलाई है।
बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर आला अधिकारियों से मांगेंगे जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लॉ एंड ऑर्डर सहित अपराध नियंत्रण को लेकर 19 जुलाई की शाम करीब चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे। विधि-व्यवस्था के संबंध में होने वाली बैठक को लेकर पुलिस अधीक्षकों को क्राइम से संबंधित आंकड़ों को साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सीएम नीतीश आला अधिकारियों से जवाब मांग सकते हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री सख्त निर्देश भी देंगे।
आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
इस बैठक में सभी जिले के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इसके साथ ही बैठक में राज्य के डीजीपी, एडीजी मुख्यालय और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी व मुख्य सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे
बता दें कि बिहार में विपक्षी गठबंधन-‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को घेरने के लिए 20 जुलाई को राज्यव्यापी आंदोलन करने जा रहा है। साथ ही बिहार विधान मंडल का सत्र भी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, ऐसे में सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहती है