अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित 4 लोगों के खिलाफ बिहार की कोर्ट में परिवाद दायर, जानिए क्या है वजह

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Oct, 2024 05:54 PM

complaint filed in bihar court against 4 people including actress shilpa shetty

बता दें की अधिवक्ता सुधीर कुमार ओधा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि सात अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के अति व्यस्त कलम बाग चौक पर देश के एक चर्चित ज्वेलरी शॉप कल्याण ज्वेलर्स ने उद्घाटन समारोह का...

मुजफ्फरपुर: फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित चार के खिलाफ बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। आरोप है कि उनकी वजह से भारी भीड़ लग गई और सड़क जाम कर दिया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर 2024 को होगी। 

अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दायर किया मुकदमा
बता दें की अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि सात अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के अति व्यस्त कलम बाग चौक पर देश के एक चर्चित ज्वेलरी शॉप कल्याण ज्वेलर्स ने उद्घाटन समारोह का आयोजन किया था। यहां के आयोजक ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को आमंत्रित किया था। उनको देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

सुधीर ओझा ने बताया कि जाम लगने के कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन भी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इसके लिए अनुमति क्यों दी। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!