Edited By Nitika, Updated: 21 Sep, 2022 10:25 AM

बिहार के रोहतास जिले में गया दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया।
नई दिल्ली/रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में गया दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण तीनों लाइन (अप, डाउन एवं रिवर्सल) बाधित है।

वहीं प्रवक्ता ने कहा कि रेल मार्ग को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के कारण अभी करीब 14 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।
