Edited By Nitika, Updated: 03 Aug, 2022 04:33 PM

बिहार की राजधानी पटना के स्टार्टअप कंपनी डेंटस्क्वायर को भारत में सर्वश्रेष्ठ डेंटल चेन के लिए इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। फिल्मस्टार्स सोनू सूद ने यह अवार्ड डेंटस्क्वायर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित सेरेमनी में दिया।
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के स्टार्टअप कंपनी डेंटस्क्वायर को भारत में सर्वश्रेष्ठ डेंटल चेन के लिए इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। फिल्मस्टार्स सोनू सूद ने यह अवार्ड डेंटस्क्वायर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित सेरेमनी में दिया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही।

दरअसल, बिहार से स्टार्ट किया हुआ स्टार्टअप डेंटस्क्वायर बहुत ही तेजी से देश भर में अपनी पहचान बना रहा है। साथ ही साथ अपनी क्लिनिक और रिटेल फार्मेसी चैन भी ओपन कर रहा है। इस स्टार्टअप से बिहार के काफी लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान डेंटस्क्वायर के फाउंडर कुमार शुभम ने बताया कि जल्द ही डेंटस्क्वायर सोनू सूद के साथ मिलकर बिहार के लोगो को उत्कृष्ट डेंटल सर्विस उपलब्ध करवाएगी। बता दें कि कुमार शुभम और उनकी टीम ने सोनू सूद को बिहार आने का भी आमंत्रण दिया।