बिहार चुनावः उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पटना में डाला वोट, लोगों से की ये अपील

Edited By Nitika, Updated: 03 Nov, 2020 07:31 AM

deputy chief minister and governor cast vote

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्यपाल फागू चौहान ने अपना वोट डाला।

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्यपाल फागू चौहान ने अपना वोट डाला।

सुशील कुमार मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल में मतदान केंद्र संख्या- 4 पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, अपना वोट डालें, सामाजिक दूरियां बनाए रखें और नकाब पहने रहें। वहीं राज्यपाल ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा।

बता दें कि दूसरे चरण में 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता वोट देंगे। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला और थर्ड जेंडर के 980 मतदाता शामिल हैं।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!