Edited By Harman, Updated: 25 Nov, 2024 02:34 PM
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पटना में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने सत्र की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बड़ी बात कह डाली। इस दौरान उन्होनें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को एनडीए में...
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पटना में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने सत्र की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बड़ी बात कह डाली। इस दौरान उन्होनें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने के लिए न्यौता दे दिया।
वहीं पत्रकारों ने दिलीप जायसवाल से तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल पूछा था जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं, हम लोग एक ही हैं, अलग कहां हैं, एक हैं। इस बात पर दिलीप जायसवाल ने कहा- “आ जाएं ना, हम लोगों के एनडीए में मिल जाएं। एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे।”
साथ ही ललन सिंह के अल्पसंख्यकों द्वारा जेडीयू को वोट न देने वाले बयान को लेकर भी पत्रकारों ने दिलीप जायसवाल से सवाल पूछा था। इस बयान पर जासवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है लेकिन अल्पसंख्यक जदयू को भी वोट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को भी नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखनी चाहिए।