पटना में 2 लापता बच्चों की हत्या... पानी भरे गड्ढे में मिले शव; आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jul, 2024 01:42 PM

double murder in patna bodies of 2 missing children found in a water filled pit

राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। इसी कड़ी में फिर एक बार दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस बार अपराधियों द्वारा दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई है।

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। इसी कड़ी में फिर एक बार दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस बार अपराधियों द्वारा दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई है। वहीं पानी भरे गड्ढे दो बच्चों के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आक्रोशित लोगों ने NH 30 के समीप 70 फीट सड़क पर आगजनी कर बवाल खड़ा कर दिया है।

गड्ढे में मिले बच्चों के शव
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेउर इलाके की है, जहां स्थानीय लोगों को मॉर्निक वॉक के दौरान सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में दोनों बच्चों की लाशें दिखीं। लोगों का कहना है कि दोनों की लाशें देखकर लग रहा था कि अपराधियों ने उन्हें बेरहमी से पीट कर दोनों की आंखें फोड़ दी और छाती में चाकू से वार किया है। इसके बाद हत्या कर बच्चों की शव पानी भरे गड्ढे में फेंक दिए गए हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा है।

रविवार की शाम से ही लापता थे दोनों बच्चे
घटना की पुष्टि करते हुए बेउर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चों की लाश मिली है। इनकी पहचान विवेक कुमार (12) और प्रत्युष कुमार (11) के रूप में हुई है। दोनों गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद निवासी हैं। दोनों रविवार की शाम से ही लापता थे। मृत विवेक कुमार के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा विवेक चौथी कक्षा में पढ़ता था। रविवार देर शाम खेलने गया लेकिन अचानक लापता हो गया। जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो थाना के एक सिपाही ने यह बोलकर शिकायत लिखने से मना कर दिया कि अभी कोई पदाधिकारी नहीं है। इसके बाद परिवार के सभी लोग रात भर दोनों बच्चे को खोजते रहे।

वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बेउर-अनीसाबाद के बीच जमकर हंगामा किया। सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा है कि दोषी पुलिस पदाधिकारियों एवं जिन्होंने हत्या की है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!