Edited By Ramanjot, Updated: 07 Sep, 2024 02:14 PM
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात को उमधा फोरलेन पर वास्तु विहार फेज टू के समीप मुख्य पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर 44 निवासी रवीन्द्र नाथ साह की मौत...
छपरा: बिहार में सारण जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ट्रक और ई-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात को उमधा फोरलेन पर वास्तु विहार फेज टू के समीप मुख्य पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर 44 निवासी रवीन्द्र नाथ साह की मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसका स्थानीय लोगों ने पीछा किया। ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आई है, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।