Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Aug, 2024 12:35 PM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाईकोर्ट को धन्यवाद दिया। साथ ही समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला।
बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाईकोर्ट को धन्यवाद दिया। साथ ही समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला।
'इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं हो सकता'
गिरिराज सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट को मैं धन्यवाद दूंगा। हमारी बेटी के साथ जिस ढंग से वहां दरिंदों ने व्यवहार किया, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के संरक्षण में हुआ था। अपराधी सरकार के संरक्षण में था। अगर यह जांच सीबीआई को गया है तो इसके लिए धन्यवाद, लेकिन जो समाजवादी टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग कहते हैं कि ऐसी घटना घटते रहती हैं और क्यों नहीं कहेंगे, मुलायम सिंह यादव ने भी कहा था कि कोई लड़का है तो गलती हो गई। अगर किसी के परिवार में घटना घटे तो तब पता चलता है कि पीड़ा क्या होती है? इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान कुछ नहीं हो सकता है।
वहीं, बिहार में 21 नए मदरसे के निर्माण पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार बोर्ड की जमीन पर मदरसा बनाने को बना दें, लेकिन मेरा मानना है कि गरीब मुसलमान का घर बसा दें और जो पाकिस्तान से हिंदू आए हुए हैं, उनको भी उसमें हक दें।