Edited By Harman, Updated: 14 Sep, 2024 11:06 AM
बिहार के जमुई में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां शुक्रवार शाम कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर फूल तोड़ने गई दो बच्चियों की डैम में डूबने से मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जमुई: बिहार के जमुई में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां शुक्रवार शाम कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर फूल तोड़ने गई बच्चियों की डैम में डूबने से मौत हो गई,जबकि एक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बटिया थाना क्षेत्र की है। मृतक बच्चियों की पहचान मनु हांसदा की 12 वर्षीय पुत्री और नरेश मुर्मू की 12 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि डैम के अंदर पानी में जाकर फूल तोड़ने के क्रम में बच्चियां गहरे पानी में चली गई और उनकी डूबने से मौत हो गई। वहीं बच्चियों को पानी में डूबता देख वहां मौजूद दूसरी लड़कियों ने सहयोग के लिए स्थानीय लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ग्रामीण आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी इधर दोनों बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।