बिहार चुनाव के बाद बवाल: गोपालगंज में दलित परिवार पर हमला, तीन लोग घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2025 10:19 AM

gopalganj dalit family attack

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar   Assembly Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग खत्म होते ही गोपालगंज जिले (Gopalganj District) से हिंसा की खबर सामने आई है।

गोपालगंज:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar  Assembly Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग खत्म होते ही गोपालगंज जिले (Gopalganj District) से हिंसा की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र (Baikunthpur Assembly) के सिधवलिया थाना इलाके (Sidhwalia Police Station Area) के बुचेया गांव में RJD समर्थकों (RJD Supporters) ने एक दलित परिवार के साथ मारपीट की है।

बीजेपी को वोट देने पर पिटाई का आरोप

पीड़ित परिवार ने बताया कि वे मतदान कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने कहा – “तुमने बीजेपी को वोट दिया है” और इसके बाद परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।

घटना में तीन लोग घायल (Three Injured) हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने बताया कि हमले में अखिलेश यादव और विशाल यादव समेत कई लोग शामिल थे। मारपीट के बाद परिवार दहशत में है और पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ राजेश कुमार (SDPO Rajesh Kumar) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद बैकुंठपुर, महम्मदपुर और सिधवलिया थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग स्थानों पर झड़प की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में लिखित शिकायतें दर्ज (FIR Registered) कर ली गई हैं और पुलिस जांच में जुटी है।

घायलों से मिले BJP प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी

घटना की जानकारी मिलने पर BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी (BJP Candidate Mithilesh Tiwari) अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि RJD विधायक प्रेम शंकर यादव (RJD MLA Prem Shankar Yadav) की संभावित हार से हताश होकर उनके समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर हमला किया है।

तिवारी ने कहा कि बंगरा, देवकुली और बुचेया गांवों में अलग-अलग बीजेपी समर्थकों को निशाना बनाया गया। उन्होंने प्रशासन से 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest Demand) की मांग की है।

इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और सभी इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासन (District Administration) ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!