बिहार के इन जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात की भी आशंका

Edited By Nitika, Updated: 09 Aug, 2024 11:12 AM

heavy rain warning in these districts of bihar for the next two days

बिहार की राजधानी पटना में मानसून लगातार सक्रिय है। पटना समेत कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं इस दौरान मेघ गर्जन न वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मानसून लगातार सक्रिय है। पटना समेत कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं इस दौरान मेघ गर्जन न वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

PunjabKesari

मौसम  विभाग के अनुसार, 9 और 10 अगस्त को राजधानी पटना समेत औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग द्वारा पटना, बक्सर, आरा, रोहतास, नवादा और कैमूर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और मुंगेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे से राजधानी पटना समेत कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का ट्रफ लाइन पाकिस्तान से मध्य राजस्थान, मध्य यूपी, पूर्वी बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। इसलिए इसका असर बिहार में भी दिख रहा है।

PunjabKesari

वहीं  मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है। शनिवार यानि 10 अगस्त को भी यही तापमान में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है जबकि  रविवार यानि 11 अगस्त   को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!