Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jul, 2024 03:38 PM
#BiharNews #MotihariNews #GangaRiver #BiharFloodNews
स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीर बिहार के मोतिहारी से है, जहां भारतीय सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के स्यागजा में आठ लोगों की मौत लैंड स्लाइड से हुई है तो वहीं नेपाल में नौ लोग मूसलाधार बारिश के कारण...
मोतिहारी: स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीर बिहार के मोतिहारी से है, जहां भारतीय सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के स्यागजा में आठ लोगों की मौत लैंड स्लाइड से हुई है तो वहीं नेपाल में नौ लोग मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ में बह गए। बता दें कि, नेपाल में बीते गुरूवार से ही भारी वर्षा हो रही है, और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे जन धन की व्यापक क्षति वहां पर हुई है और अब इसका असर भारतीय इलाकों में भी होने की संभावना बन रही है।