Edited By Ramanjot, Updated: 25 Sep, 2025 05:35 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में दरभंगा रोड पर एनएच-57 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की है। घायल की पहचान मझौली गांव निवासी चंद्र मोहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बंगाल से आइसक्रीम लेकर मुजफ्फरपुर के...
Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद जमकर हंगामा भी हआ। दरअसल, यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में दरभंगा रोड पर एनएच-57 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की है। घायल की पहचान मझौली गांव निवासी चंद्र मोहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बंगाल से आइसक्रीम लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा जा रहा था, तभी मझौली कट पर यह हादसा हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गुस्साई भीड़ से बचाया और उन्हें थाने ले गईं। इसके साथ ही घायल चंद्र मोहन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।।