Bihar Politics..."जन सुराज के राजनीतिक दल बनने पर कोई पद नहीं मांगूंगा", प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2024 01:31 PM

i will not ask for any post in jan suraj prashant kishore

‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पैक) के संस्थापक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बिहार के हजारों गांवों और छोटे शहरों में दो साल से अधिक की पदयात्रा के बाद, हमने एक बेहतर विकल्प देने के लिए औपचारिक रूप से पार्टी के गठन की प्रक्रिया...

पटना: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि इस साल के अंत में उनके जन सुराज अभियान के एक पूर्ण राजनीतिक दल के रूप में विकसित हो जाने पर वह ‘‘कोई पद नहीं मांगेंगे''।

‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पैक) के संस्थापक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बिहार के हजारों गांवों और छोटे शहरों में दो साल से अधिक की पदयात्रा के बाद, हमने एक बेहतर विकल्प देने के लिए औपचारिक रूप से पार्टी के गठन की प्रक्रिया शुरू की, जो दशकों के कष्ट को समाप्त करेगी और बिहार के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगी।'' उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को पार्टी की आधिकारिक शुरुआत से पहले रविवार को आठ पदाधिकारियों के पहले सम्मेलन के साथ प्रक्रिया शुरू हुई। 

"अगले कई माह तक जमीनी स्तर पर जन संपर्क जारी रखूंगा"
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘अगले दो माह में 1.5 लाख जन सुराज पदाधिकारी और जन सुराज के लाखों प्रतिभागी संस्थापक सदस्य विचार-विमर्श करेंगे, तथा पार्टी की प्रमुख प्राथमिकताओं पर निर्णय लेंगे; पार्टी संविधान का मसौदा तैयार करेंगे तथा उसे अंतिम रूप देंगे, और अंत में पार्टी के नेता का चुनाव करेंगे।'' किशोर ने पोस्ट में कहा, ‘‘जैसा कि वादा किया था, मैं पार्टी में कोई पद नहीं मांगूंगा और अगले कई माह तक जमीनी स्तर पर जन संपर्क जारी रखूंगा.. और यह सब एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के जरिए यहां के लोगों के आग्रह से शुरू हुआ।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!