Bihar News: बैठक के दौरान IAS केके पाठक ने "बिहारियों" और "डिप्टी कलेक्टर" को दी गालियां, Video Viral

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Feb, 2023 04:12 PM

ias kk pathak abused biharis and deputy collector during the meeting

दरअसल, ये वीडियो बिहार सरकार के उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सभागार में अधिकारियों की मीटिंग के दौरान का है, जहां पर एक डिप्टी कलेक्टर पर गुस्सा उतारने के चक्कर में वह गालियां दे रहे थे। इसके साथ ही के.के. पाठक के साथ दूसरे कुछ लोग भी बैठे हुए है।

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के सीनियर आईएएस (IAS) अधिकारी और मद्य निषेध, उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक (KK Pathak) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिहार के लोगों और प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

बिहार के प्रशासनिक महकमे में मची खलबली 
दरअसल, ये वीडियो बिहार सरकार के उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सभागार में अधिकारियों की मीटिंग के दौरान का है, जहां पर एक डिप्टी कलेक्टर पर गुस्सा उतारने के चक्कर में वह गालियां दे रहे थे। इसके साथ ही के.के. पाठक के साथ दूसरे कुछ लोग भी बैठे हुए है। हालांकि पंजाब केसरी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस वीडियो ने बिहार के प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है। सचिव के.के. पाठक के वायरल वीडियो को लेकर आरजेडी बचते नज़र आ रही है। बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि ऐसा कुछ वीडियो वायरल हुआ है, इसकी जानकारी हमें नहीं है।

PunjabKesari

अगर ये बात सही होती है तो कार्रवाई की जाएगीः मंत्री सुनील कुमार 
वहीं वायरल वीडियो पर विपक्ष ने जमकर भड़ास निकाली है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में ब्यूरोक्रेसी अनार्की है। मध निषेध विभाग के सचिव केके पाठक के वायरल वीडियो को लेकर मध निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, मैं ऑफिस जा रहा हूं पूरे मामले की छानबीन होगी। वीडियो को लेकर जो बातें कही जा रही है, यदि वह बात आईएएस की होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि केके पाठक के बयान के बाद कार्रवाई चाहे कुछ भी हो लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों से इस तरह की भाषा की उम्मीद देश की जनता को नहीं हो सकती। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!