औरंगाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाईः अवैध बालू लदे 131 वाहन जब्त, 25 लोगों को भेजा जेल

Edited By Ramanjot, Updated: 23 May, 2021 04:45 PM

illegal sand loaded 131 vehicles seized in aurangabad

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने रविवार को बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के तहत अब तक नवीनगर, ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा आदि जगहों पर बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी में 44 ट्रक एवं 87 ट्रैक्टर को जब्त करते हुए 132 लोगों...

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने अवैध बालू से लदे 131 वाहनों को जब्त कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने रविवार को बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के तहत अब तक नवीनगर, ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा आदि जगहों पर बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी में 44 ट्रक एवं 87 ट्रैक्टर को जब्त करते हुए 132 लोगों पर अवैध बालू खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन, परिवहन और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान जारी है एवं आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकतर बालू घाटों के रास्ते को पोकलेन और जेसीबी मशीनों से काट कर बंद कर दिया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को छापेमारी में लगातार तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोन नदी के बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक है, फिर भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का उठाव कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुलिस के द्बारा बालू माफिया के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि कि बालू के धंधे में लिप्त माफिया, दलालों, बिचौलियों एवं अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। इस बीच आज औरंगाबाद पुलिस ने 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!