"बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ", भाजपा ने कहा- अब परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Nov, 2024 02:51 PM

indy alliance wiped out in the semi final of bihar assembly elections bjp

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने बता दिया है कि बिहार की जनता पूरी तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ खड़ी है।

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने बता दिया है कि बिहार की जनता पूरी तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ खड़ी है।    

'बिहार में राजग सरकार और विकास की बयार जारी रहेगी'
मिश्रा ने चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में राजग उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है। तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत और रामगढ़ में अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं, बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी और इमामगंज में ‘हम' की दीपा मांझी ने बाजी मारी। ये चुनाव नतीजे 2025 विधानसभा चुनाव परिणाम के संकेत दे चुके हैं, इस परिणाम ने बता दिया है कि बिहार में राजग सरकार और विकास की बयार जारी रहेगी।        

'अब देश में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों से भी यह साफ हो चुका है कि अब देश में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी। महाराष्ट्र में महायुति के उम्मीदवारों ने परिवारवादी महाविकास अगाड़ी के उम्मीदवारों को चारोंखाने चित कर दिया है। झारखंड में राजग को झटका जरूर लगा है, लेकिन राजग के नेता और कार्यकर्ता हताश और निराश नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!