उद्योग मंत्री के कई ठिकानों पर IT का छापा तो रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया drug inspector, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Nov, 2022 05:31 AM

it raids on several places of industries minister

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम का छापा पड़ा हैं। उनके पटना के पाटलिपुत्र स्थित गोसाई टोला आवास सहित 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई।

 

पटनाः बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम का छापा पड़ा हैं। उनके पटना के पाटलिपुत्र स्थित गोसाई टोला आवास सहित 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं दूसरी और बिहार के सीतामढ़ी जिले में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग की टीम पटना से सीतामढ़ी ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची, जहां पर दवा दुकानदारों से रिश्वत के 2 लाख 75 हजार रुपए लेते हुए टीम ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह दिनभर की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम का छापा पड़ा हैं। उनके पटना के पाटलिपुत्र स्थित गोसाई टोला आवास सहित 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं समीर महासेठ मधुबनी के रहने वाले है और राजद से विधायक है। बताया जा रहा कि यह मामला टैक्स चोरी से संबंधित हैं। 

निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए drug inspector को रंगे हाथ पकड़ा
बिहार के सीतामढ़ी जिले में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग की टीम पटना से सीतामढ़ी ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची, जहां पर दवा दुकानदारों से रिश्वत के 2 लाख 75 हजार रुपए लेते हुए टीम ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। ड्रग इंस्पेक्टर की पहचान नवीन कुमार के रूप में की गई है। विजिलेंस डीएसपी ने बताया की ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के दवा व्यवसायी मुकेश कुमार और विनोद कुमार से दुकान का भौतिक सत्यापन को लेकर बतौर रिश्वत 75 हजार और 2 लाख रुपए की मांग की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित दुकानदारों ने विजिलेंस टीम से की थी..

IT की छापेमारी पर उद्योग मंत्री ने कहा- यह मामला न तो मुझसे संबंधित, न ही मेरे परिसर की तलाशी ली गई 
बिहार में कई जगहों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर आईटी के द्वारा छापेमारी की जा रही है। इसी बीच पंजाब केसरी से खास बातचीत के दौरान समीर महासेठ ने कहा कि जिस साकार कंस्ट्रक्शन पर छापेमारी हो रही है, उस कंपनी से हमारा कहीं का भी नाता नहीं है।आईटी की छापेमारी पर उद्योग मंत्री ने कहा कि, "मैं आपको एक बात स्पष्ट रूप से बता दूं कि यह मामला न तो मुझसे संबंधित है और न ही मेरे परिसर की तलाशी ली जा रही है।" उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारी उनके आवास पर आए और उन्होंने उनके रिश्तेदार के बारे में पूछताछ की। महासेठ ने कहा कि जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर रेड चल रही है वो मेरे साले जितेंद्र जी की है...

JDU ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव को समर्थन देने का किया ऐलान
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान किया। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के विधान पार्षद आफाक अहमद खान ने बुधवार को यहां कहा कि पार्टी के सर्वोच्च नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को समर्थन दिया है। कुमार ने विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए सपा उम्मीदवार को समर्थन की पेशकश की है...

वृद्ध ने थाने में लगाई फांसी, मारपीट के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
बिहार के बक्सर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर कोरानसराय थाने में वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं उन्हें हाजत में नहीं बंद किया गया था, बल्कि कंप्यूटर रूम में रखा गया था। जहां पर वह टेबल पर चढ़ पंखे से लटक गए। जानकारी के मुताबिक, घटना बक्सर जिले के कोरानसराय थाने की है। मृतक की पहचान कोपवा गांव के निवासी यमुना सिंह के रूप में हुई है। मंगलवार की शाम पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके लाई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन और गांव निवासी भोला पासवान व मिथिलेश पासवान के परिजनों से लगभग 15-20 दिन पहले बच्चों के खेल-खेल में विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी...

पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक को रोककर अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के निर्देश
बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर पुलिसकर्मियों द्वारा एक ट्रक को रोककर अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने बलिया डीएसपी को वीडियो की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। 

बिहार के लाल ने किया कमालः पिता को पुलिसवाले ने मारा था थप्पड़, बेटे ने जज बनकर दिया जवाब
कुछ लोगों को अपने पद और धन का घमंड इस कदर हो जाता है कि वह दूसरों को नीचा समझने लगते हैं। लेकिन वहीं लोग अपने अपमान का बदला किसी को नीचा दिखाकर नहीं बल्कि कुछ बनकर लेते हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के सहरसा जिले के कमलेश नामक युवक ने करके दिखाया है। कमलेश ने अपने पिता की मार का बदला जज बनकर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कमलेश सहरसा जिले के रहने वाले है। वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते है। कमलेश की अच्छी पढ़ाई के लिए उनके पिता कभी कुली का काम किया तो कभी रिक्शा चलाया। इसके बाद उनके पिता ने एक ठेले पर छोले-भटूरे बेचने का काम शुरू किया। कमलेश की ज़िंदगी में उस दिन टर्निंग पॉइंट आया जब एक पुलिसकर्मी ने उनके पिता को थप्पड़ मार दिया... 

सुशील मोदी के खिलाफ मंत्री रामानंद की गवाही, सामाजिक विद्वेष फैलाने के आरोपों में दाखिल की थी शिकायत
बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मानहानि और सामाजिक विद्वेष फैलाने के आरोपों में दाखिल एक शिकायती मुकदमे में विशेष अदालत में शपथ पर अपना बयान कलमबंद करवाया। सांसदों एवं विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश आदि देव की अदालत में शिकायतकर्ता की हैसियत से शपथ पर अपना बयान दर्ज करवाते हुए यादव ने मुकदमे में लगाए गए आरोपों का समर्थन किया। अदालत ने मामले में साक्ष्य पेश करने के लिए 23 नवंबर 2022 की अगली तिथि निश्चित की है। यादव के वकील गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस शिकायती मुकदमे में मोदी के उस बयान को सामाजिक विद्वेष फैलाने तथा मानहानि वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने 21-22 अगस्त 2022 को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था... 

बड़ी लापरवाही... बिना एनेस्थीसिया दिए महिलाओं की कर दी गई नसबंदी
बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर बिना एनेस्थीसिया दिए हाथ पैर बांधकर महिलाओं की कथित तौर पर नसबंदी कर दी गई। इस दौरान महिलाएं दर्द से चीखती रहीं। जानकारी के अनुसार, मामला खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर परिवार नियोजन करवाने आई महिलाओं को बेहोश किए बिना ही उनका ऑपरेशन कर दिया गया। पीड़ित महिला पी कुमारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान नहीं बल्कि उसके बाद एनेस्थीसिया दिया गया, जिसके कारण बहुत दुख हुआ।

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की गाड़ी से टकराकर युवक की मौत
बिहार के छपरा जिले में भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की गाड़ी से टकराकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिंगर की स्कार्पियो में तोड़फोड़ की। साथ ही कार में सवार युवकों की पिटाई कर दी और निशा उपाध्याय को गाड़ी में ही बंधक बना लिया। जानकारी के मुताबिक, घटना छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना अंतर्गत बाजार के समीप की है। मृतक की पहचान छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी निवासी 35 वर्षीय धनंजय महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की शाम निशा उपाध्याय अपने 4 युवकों के साथ गोपालगंज के भोर कटेया जा रही थी...

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!