Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jun, 2022 03:29 PM

जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आभार यात्रा जदयू कार्यालय से सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः जदयू कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर जदयू के विधायक रामविलास कामत सहित जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुपौलः बिहार के सुपैल में सदर बाजार स्थित जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आज एकत्रित हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसले जातीय जनगणना का स्वागत किया और इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाल खुशी जाहिर की।
इस मौके पर तमाम जदयू कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर आभार यात्रा में हिस्सा लिया। जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आभार यात्रा जदयू कार्यालय से सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः जदयू कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर जदयू के विधायक रामविलास कामत सहित जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।