Edited By Nitika, Updated: 19 Aug, 2024 09:29 AM
इस बार सावन की पांचवीं व अंतिम सोमवारी पर पैदल कांवरियों से अधिक बाइक वाले कांवरियों की भीड़ रही। बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात 12 बजते ही जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
मुजफ्फरपुरः इस बार सावन की पांचवीं व अंतिम सोमवारी पर पैदल कांवरियों से अधिक बाइक वाले कांवरियों की भीड़ रही। बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात 12 बजते ही जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। आधी रात के बाद से स्थानीय कांवरियों के साथ ही डाक कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अंतिम सोमवारी पर शहर के हजारों लोग बाइक से पहलेजा घाट जल के लिए गए थे, वे भी रात एक बजे के बाद से पहुंचने लगे।
बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार की सुबह चार बजे मंदिर का पट खोल दिया गया था। श्रद्धालु दोपहर 12 बजे तक जलाभिषेक किए, उसके बाद दो घंटा मंदिर का पट बंद रहा। पुनः दो बजे बाबा का श्रृंगार पूजन के बाद गर्भगृह में जलाभिषेक शुरू हुआ, जो रात नौ बजे तक चला। इसके बाद अरघा पर जलाभिषेक शुरू किया गया। आज रात बाबा गरीबनाथ की बर्फ से महाश्रृंगार कर आरती की जाएगा।
वहीं बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि सावन माह में सोमवारी को जल चढ़ाने से देवो के देव महादेव अत्यधिक प्रसन्न होते है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।