Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Nov, 2025 02:56 PM

Lalu Family Feud: पारिवारिक कलह के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, " हम घर का विवाद, घर में सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद राजद ने...
Lalu Family Feud: पारिवारिक कलह के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, " हम घर का विवाद, घर में सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद राजद ने सोमवार को निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमे चुनाव परिणामों तथा संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और जगदानंद सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे। हाल में संपन्न हुए चुनावों में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। उन्होंने शीर्ष नेताओं और विधायकों के साथ चुनाव में अप्रत्याशित हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा की। यह बैठक एक पोलो रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई, जहां निर्वाचित विधायकों के साथ-साथ हारे प्रत्याशियों ने भी चुनावी परिस्थितियों की वास्तविक तस्वीर सामने रखी।
हम घर का विवाद, घर में सुलझा लेंगे....- Lalu Yadav
बैठक में लालू प्रसाद ने कहा की पार्टी की आगे की कमान पूरी तरह से तेजस्वी संभालेंगे। साथ ही उन्होंने अपने घर के भीतर की पारिवारिक कलह पर भी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा," हम घर का विवाद, घर में सुलझा लेंगे, आप चिंता मत कीजिए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने सभी हारे उम्मीदवारों से व्यक्तिगत तौर पर सुझाव भी लिया। उन्होंने बताया कि समीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि गलती कहां हुई-क्या संगठन कमजोर पड़ा, बूथ प्रबंधन ढीला रहा, या चुनावी संदेश जनता तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाया।