Edited By Nitika, Updated: 04 Jul, 2022 01:08 PM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरे दुख-सुख के साथी बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन की सूचना से स्तब्ध हूं।
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरे दुख-सुख के साथी बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन की सूचना से स्तब्ध हूं।
जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि नरेन्द्र भाई जैसा योद्धा सदियों में जन्म लेतें हैं। आप इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था, आपकी कमी हमेशा खलेगी।
बता दें कि नरेंद्र सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 3 पुत्र हैं । उनके एक पुत्र का पहले ही निधन हो चुका है।