वैशाली में मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश, बिहार पुलिस ने संचालक सहित 5 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav, Updated: 23 Jun, 2024 10:42 PM

minigun factory exposed in vaishali bihar police arrested 5 arms smugglers

सक्रिय पुलिसिंग के तहत दियारा क्षेत्रों में अपराध की जड़ पर चोट करते हुए बिहार STF एवं वैशाली पुलिस ने संयुक्त रूप से वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Patna News: सक्रिय पुलिसिंग के तहत दियारा क्षेत्रों में अपराध की जड़ पर चोट करते हुए बिहार STF एवं वैशाली पुलिस ने संयुक्त रूप से वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्करों की निशानदेही पर वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में 1 मिनीगन फैक्ट्री का भी पर्दाफाश हुआ, जहां से अवैध हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए है।
PunjabKesari
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद,  4 हथियार तस्कर गिरफ्तार
1. मो. शहाबुद्दीन उर्फ साहेब, थाना- खाजेकलां, जिला- पटना
2. बब्लू, थाना- सलीमपुर, जिला – पटना
3. अभिमन्यु कुमार, थाना- सलीमपुर, जिला – पटना
4. संतोष कुमार राय उर्फ काला, थाना- जुड़ावनपुर, जिला- वैशाली
PunjabKesari
बरामदगी-
1. 7.65 mm देसी पिस्टल- 04
2. 7.65 mm कारतूस- 06
3. मैगजीन- 05
4. देसी कट्टा- 01
5. बुलेटप्रूफ जैकेट- 01
6. सीलिंग कड़ी- 03
7. राइफल बट कवर- 03
PunjabKesari
वहीं रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में 1 मिनीगन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश और अवैध हथियार बनाने के कई उपकरण के साथ संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
1. विजय कुमार शर्मा, थाना- रुस्तमपुर, जिला- वैशाली

बरामदगी-
1. लेथ मशीन- 01
2. ड्रिल मशीन- 01
3. देसी कट्टा- 01
4. देसी कट्टा का बैरल- लगभग 150

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!