Edited By Harman, Updated: 11 Sep, 2024 04:21 PM
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा था कि नीतीश कुमार हमारे साथ आने के लिए खुद हाथ जोड़ कर आए थे, अब उनको लाने का गलती नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है। मंत्री श्रवण कुमार ने ने कहा...
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा था कि नीतीश कुमार हमारे साथ आने के लिए खुद हाथ जोड़ कर आए थे, अब उनको लाने का गलती नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है। मंत्री श्रवण कुमार ने ने कहा कि कोई ऐसी पॉलीटिकल पार्टी नहीं है, जो नीतीश कुमार पर हमला नहीं की है, लेकिन नीतीश कुमार जी पर बिहार के लोगों का अटूट भरोसा है और विश्वास है।
"इधर-उधर की बात कहने वाले लोगों को सिर्फ कुर्सी चाहिए"
नीतीश कुमार की बढ़िया शासन प्रबंध व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए जो काम किया है, उस वजह से नीतीश कुमार के प्रति बिहार की जनता का अटूट समर्थन और अटूट मोहब्बत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश कुमार का शासन बिहार में रहेगा और आने वाले 2025 की चुनौती को बिहार की जनता सामना करके नीतीश कुमार को अपनाएगी, और इधर-उधर की बात कहने वाले लोगों को भी मालूम है कि उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ उनको कुर्सी चाहिए।
"नीतीश कुमार जहां है वहीं हैं और रहेंगे, कुछ लोग आते हैं और जाते हैं"
नीतीश कुमार क्या किसी के पैर पर गिड़गिड़ा सकते हैं? पत्रकारों के इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि इतिहास है नीतीश कुमार जहां है वहीं रहेंगे, कुछ लोग आते हैं और जाते हैं। आने- जाने वालों से आप पूछो कि वह क्यों आते हैं और क्यों जाते हैं? वहीं, राहुल गांधी के सत्ता में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देने वाले बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग दो तरह की बात बोलते है, देश की जनता कभी नहीं माफ करेगी।