Edited By Nitika, Updated: 29 Mar, 2023 04:15 PM
बिहार में सारण जिले की अदालत ने मांझी विधानसभा के वर्तमान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सत्येन्द्र यादव को हत्या के एक मामले में रिहा कर दिया।
छपराः बिहार में सारण जिले की अदालत ने मांझी विधानसभा के वर्तमान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सत्येन्द्र यादव को हत्या के एक मामले में रिहा कर दिया। सांसद, विधायक न्यायालय-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 3 नलिन कुमार पाण्डेय की अदालत ने मांझी विधानसभा के वर्तमान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सत्येन्द्र यादव को हत्या के एक मामले में रिहा कर दिया है।
गौरतलब है कि 27 जून 2007 को मांझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा थाना क्षेत्र पतीला गांव निवासी तारकेश्वर सिंह की हत्या कर शव को जमीन में छिपा दिया गया था, जिसे पुलिस ने 02 जुलाई को बरामद किया था। उक्त मामले में मृतक के पिता ने सत्येन्द्र यादव के साथ ही अन्य पांच लोगो के विरुद्ध कोपा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। आज उक्त मामले में न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी 5 लोगों को बरी कर दिया है।