116 करोड़ की लागत से बनकर तैयार पटना HC की नई बिल्डिंग, 27 फरवरी को होगा उद्घाटन

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2021 12:32 PM

new building of patna hc constructed at a cost of 116 crores

पटना हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग 116 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुकी है। 27 फरवरी को नई बिल्डिंग का उद्घाटन देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लेंगे।

पटनाः राजधानी पटना में हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग 116 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुकी है। 27 फरवरी को नई बिल्डिंग का उद्घाटन देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल सहित हाईकोर्ट के सभी जज उपस्थित रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट की इस बिल्डिंग में कोर्ट रूम, जजों के चैंबर के अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। नए भवन का शिलान्यास 4 फरवरी 2014 बसंत पंचमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा एम दोषित की उपस्थिति में किया गया था।

बता दें कि इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा होना था, लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा बीच में ही कार्य छोड़ दिया गया, जिसके कारण काम अटक गया और इसे पूरा होने में लंबा समय लग गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!