नीतीश ने हत्या के आरोपी को बनाया JDU प्रदेश अध्यक्ष, कुशवाहा की वजह से हुई थी पार्टी की फजीहत

Edited By Nitika, Updated: 11 Jan, 2021 12:34 PM

new jdu state president has been charged with murder

बिहार में स्वास्थ्य कारणों के चलते वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उनके स्थान पर उमेश कुशवाहा को जदयू का नए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

 

पटनाः बिहार में स्वास्थ्य कारणों के चलते वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उनके स्थान पर उमेश कुशवाहा को जदयू का नए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उमेश कुशवाहा महनार से जेडीयू के विधायक है। उन पर हत्या का आरोप लग चुका है। वहीं नीतीश कुमार ने कई आरोपों को झेलने वाले उमेश कुशवाहा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

दरअसल, साल 2018 में जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या हो गई थी। इस मामले में उमेश कुशवाहा सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। मनीष सहनी रालोसपा के जिला सचिव भी थे। इनकी हत्या के बाद जमकर बवाल भी हुआ था। साथ ही उस समय केंद्रीय मंत्री रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार की जमकर घेराबंदी की थी।

वहीं चुनाव के दौरान उमेश कुशवाहा ने जो एफिडेविट दिया है, उसके मुताबिक उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया है। इस केस के आइओ ने चुनाव के वक्त तक रिपोर्ट नहीं सौंपी थी लेकिन उमेश कुशवाहा ने हलफनामे में बताया कि उनके खिलाफ कोई भी आरोप पत्र आइओ द्वारा समर्पित नहीं किया गया है जबकि केस का अनुसंधान पूरा किया जा चुका है। कुशवाहा के हलफनामे के मुताबिक, न्यायालय द्वारा भी उनके खिलाफ कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!