IIT मद्रास में NICE 2024 का साउथ जोनल राउंड सम्पन्न, NIT त्रिची की छात्र जोड़ी संजीव और हर्ष बने विजेता

Edited By Mamta Yadav, Updated: 16 Jul, 2024 09:10 PM

nice 2024 south zonal round concluded at iit madras

Patna News: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (नाइस) 2024 के दूसरे चरण के अंतर्गत मंगलवार को आईआईटी मद्रास में साउथ जोनल फाइनल का आयोजन हुआ। प्रीलिम्स और ऑन-स्टेज राउंड समेत दो-स्तरीय प्रतियोगिता में एआईटी त्रिची के छात्र संजीव आर और हरीष जीएस...

Patna News: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (नाइस) 2024 के दूसरे चरण के अंतर्गत मंगलवार को आईआईटी मद्रास में साउथ जोनल फाइनल का आयोजन हुआ। प्रीलिम्स और ऑन-स्टेज राउंड समेत दो-स्तरीय प्रतियोगिता में एआईटी त्रिची के छात्र संजीव आर और हरीष जीएस की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में  बिट्स पिलानी, हैदराबाद कैंपस का एकल प्रतिनिधित्व कर रहीं वीकेएस गायत्री दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर सस्त्र कॉलेज के अभिनव एम और सहाना ए की टीम ने जीत हासिल की। साउथ जोनल फाइनल में जीतने वाली शीर्ष तीनों टीमें नाइस 2024 के अगले एवं आखिरी पड़ाव- नेशनल फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं।
PunjabKesari
आईआईटी मद्रास की टीम को नेशनल राउंड में वाइल्ड कार्ड इंट्री
शीर्ष तीन टीमों के अलावा आईआईटी मद्रास की दो टीमों ने भी नेशनल फाइनल में जगह बना ली है। लिखित प्रीलिम्स में 100 फीसदी अंक हासिल करने वाली दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आयोजकों ने उन्हें फाइनल राउंड में वाइल्ड कार्ड इंट्री देने का निर्णय लिया।

नाइस की अवधारणा प्रशंसनीय: डीन, आईआईटी मद्रास
आईआईटी मद्रास के डीन प्रोफेसर सत्यनारायण एन गुम्मडी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। राष्ट्र स्तरीय आयोजित होने वाले वार्षिक प्रतियोगिता “नाइस” की अवधारणा की सरहना करते हुए उन्होंने राज्य के अन्य स्कूल और कॉलेज में भी क्रॉसवर्ड से संबंधित वर्कशॉप और प्रतियोगिताओं के आयोजन में क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ तमिलनाडु (CWATN) और एक्स्ट्रा-सी का सहयोग करने की बात कही। वहीं, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ तमिलनाडु के अध्यक्ष पूर्व आईएएस श्री हरमंदर सिंह ने आईआईटी मद्रास में जोनल फाइनल के सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), आईआईटी मद्रास और एक्स्ट्रा-सी का आभार व्यक्त करते हुए राज्य में क्रॉसवर्ड का प्रसार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वी श्रीराम और प्रोफेसर एम अमृतलिंगम उपस्थित रहे। क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट का संचालन सात बार के राष्ट्रीय क्रॉसवर्ड चैम्पियन श्री रामकी कृष्णन ने किया जिसमें जानी-मानी क्रॉसवर्ड सेटर लक्ष्मी वैद्यनाथन ने उनका सहयोग किया। आईआईटी मद्रास की छात्रा अष्मिता ने मंच संचालन किया।

बैंगलोर ओपन क्रॉसवर्ड लीग 19 जुलाई को
बैंगलोर ओपन क्रॉसवर्ड लीग का आयोजन 19 जुलाई को रॉकवुड ग्रीन पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेता को भी नाइस के फाइनल राउंड में वाइल्ड कार्ड इंट्री मिलेगी। जो छात्र नाइस 2024 में भाग नहीं ले पाए या वे प्रतिभागी जो जोनल राउंड क्वॉलिफाई नहीं कर पाए अथवा साउथ जोनल फाइनल में क्वॉलिफाई करने के बाद भी किन्ही कारणवश प्रतियोगिता में उपस्थित नहीं हो पाए वे सभी बैंगलोर ओपन में भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं और नाइस 2024 की रेस में पुन: शामिल हो सकते हैं। साउथ जोनल फाइनल के बाद नॉर्थ, ईस्ट, नॉर्थ-ईस्ट एवं वेस्ट में जोनल फाइनल का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली में अगस्त में फाइनल राउंड का आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक जोन की शीर्ष तीन-तीन टीमें और वाइल्ड कार्ड इंट्री पाने वाली टीमें पहुंचेगीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!