Edited By Ramanjot, Updated: 26 Jan, 2022 02:23 PM

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजद के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन, इस कार्यक्रम के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई भी सदस्य नजर नहीं आया, जो बेहद ही चौंकानेवाला था।
पटनाः गणतंत्र दिवस पर बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में वह नजारा देखने को मिला, जिसकी कल्पना न तो राजद के किसी विधायक और न ही किसी कार्यकर्ता ने की होगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजद के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन, इस कार्यक्रम के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई भी सदस्य नजर नहीं आया, जो बेहद ही चौंकानेवाला था।
लालू यादव ने पार्टी की स्थापना की थी, लेकिन खुद उनके परिवार के किसी सदस्य ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना जरूरी नहीं समझा। हालांकि, यादव का पूरा परिवार इस समय दिल्ली में है। सिर्फ लालू यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ही पटना में मौजूद हैं लेकिन लंबे समय से वह पार्टी से नाराज चल हैं और पार्टी कार्यालय में जाना उन्होंने छोड़ दिया है।