Edited By Ramanjot, Updated: 14 Feb, 2022 09:45 AM

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध सिंगासन महतो पैदल ही थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।...
छपराः बिहार में सारण जिले के छपरा-सतरघाट स्टेट हाइवे संख्या 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप रविवार को अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध सिंगासन महतो पैदल ही थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वहीं, हादसे के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।