Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2023 06:06 PM
#PappuYadav #ChhapraLynching #Moblynching
सारण के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव और उसके समर्थकों पर तीन युवकों अमितेश सिंह, राहुल सिंह और आलोक सिंह को बंधक बना कर उनकी बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप है, जिसमें...
पटना: सारण के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव और उसके समर्थकों पर तीन युवकों अमितेश सिंह, राहुल सिंह और आलोक सिंह को बंधक बना कर उनकी बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप है, जिसमें से अमितेश की मौत हो गई है जबकि अन्य दो युवकों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव उनसे मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।