Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Sep, 2023 01:03 PM

बिहार के सहरसा जिले में एक महिला पर कुछ लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। वहीं, घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में एक महिला पर कुछ लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। वहीं, घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
महिला पर डायन का आरोप लगाकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, घटना महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर गांव की है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला की सास ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रमाकांत चौधरी, बिलास चौधरी, बादल चौधरी, मिक्की कुमार, साजन देवी सहित अन्य लोग अचानक घर मे घुस गए और उसकी बहु महिला रैना देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर घर से खींच कर बेरहमी से पीटने लगे, जिससे महिला घायल हो गई। इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद महिला को गांव से चले जाने की धमकी भी दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पिटाई से घायल महिला को उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि पीड़ित महिला की सास ने महिषी थाना को आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई करने सहित न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।