Edited By Nitika, Updated: 23 Jun, 2022 04:43 PM
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक आशिक अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करते-करते चोर बन गया। युवक रेकी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने बताया कि दूसरी वाली गर्लफ्रेंड ने उससे मोबाइल मांगा था, इसलिए वह बाइक चोरी करने आया है।
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में एक आशिक अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करते-करते चोर बन गया। युवक रेकी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने बताया कि दूसरी वाली गर्लफ्रेंड ने उससे मोबाइल मांगा था, इसलिए वह बाइक चोरी करने आया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक युवक पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इसी के चलते पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने बताया कि वह अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड की मोबाइल की डिमांड पूरी करने के लिए बाइक चोरी करने आया था। वो बाइक को 2-3 हजार रुपए में बेच देता था।।
वहीं चोर ने बताया कि मेरी 3 गर्लफ्रेंड्स हैं, जिन्हें महंगे तोहफो का शौक है। वह अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स के शौक पूरा करने के लिए बाइक की चोरी करता था। बता दें कि गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव निवासी राजेन्द्र महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो के रूप में हुई है।