Edited By Ramanjot, Updated: 22 Sep, 2024 04:11 PM
#TirupatiPrasadamControversy #VijayKumarSinha #ManojJha #TirupatiPrasadam #TirupatiLaddu #Animalfat #fishoil
तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद को लेकर बिहार समेत पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार...
पटना: तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद को लेकर बिहार समेत पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारी आस्था पर चोट करने वाले काम पर कार्रवाई होनी चाहिए। तिरुपति सिर्फ मंदिर नहीं यह भारत की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और काम माफी के लायक नहीं है। वहीं, RJD नेता मनोज झा ( Manoj Jha ) ने कहा, वे किसे दोष दे रहे हैं?...