Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Sep, 2024 11:37 AM
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेतिया जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने शुक्रवार की शाम एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर पांच लाख रुपए लूट लिए।...
बेतिया: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेतिया जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने शुक्रवार की शाम एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर पांच लाख रुपए लूट लिए। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, घटना पश्चिम चंपारण के सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि कुमारबाग थाना क्षेत्र के बकुचिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी अपने घर से 5 लाख रुपए लेकर बाइक से महावीर चौक पर एक व्यक्ति को देने जा रहे थे तभी आजाद चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने आदित्य को रोक लिया और उन्हें गोली मारकर पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद घायल को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। गोली आदित्य के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। वहीं, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में भारी आक्रोश है।