Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Aug, 2024 11:32 AM
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल...
दिल्ली/पटना: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं।
'वह अपनी जाति बताने से भाग रहे'
गिरिराज सिंह ने कहा कि वह सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं। वे दुनिया से जाति पूछ रहे हैं और अपनी जाति बताने से भाग रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों सदन में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति को लेकर सवाल किया था। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में भाषण देते हुए कहा था कि जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है।
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि उनका अपमान किया गया है, जिसके बाद विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। गौरतलब हो कि राहुल गांधी लगातार जाति आधारित जनगणना की बात कर रहे हैं। एक बार फिर सदन में राहुल ने जाति जनगणना कराने की डिमांड रखी थी।