Android 16 बेस्ड Realme UI 7.0 का धमाका, अब मिड-क्लास फोन भी पाएंगे नया फीचर

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2025 10:28 AM

realme ui 7 0 update

Realme ने अपने नए Realme UI 7.0 (Android 16) अपडेट की शुरुआत पहले फ्लैगशिप डिवाइसों से की थी, लेकिन अब कंपनी ने यह Early Access Program कई mid-range smartphones तक भी विस्तार कर दिया है।

Realme ने अपने नए Realme UI 7.0 (Android 16) अपडेट की शुरुआत पहले फ्लैगशिप डिवाइसों से की थी, लेकिन अब कंपनी ने यह Early Access Program कई mid-range smartphones तक भी विस्तार कर दिया है। Realme UI 7.0 का Early Access पिछले महीने Realme GT 7 Pro के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद दूसरे और तीसरे फेज़ में कंपनी ने अधिक प्रीमियम डिवाइसों को जोड़ा। अब चौथे चरण में यह अपडेट मिड-रेंज मोबाइल्स तक पहुंच चुका है।

इन मिड-रेंज फोन्स को मिला Early Access

सबसे पहले अपडेट Realme P3 को मिला, जिसके बाद यह इन डिवाइसों के लिए भी रोलआउट हो चुका है:

  • Realme 14T
  • Realme 14 Pro
  • Realme Narzo 80 Pro
  • इन सभी में यूज़र्स अब Realme UI 7.0 की शुरुआती फीचर्स टेस्ट कर सकते हैं।

Beta अपडेट का फर्मवेयर वर्जन

कंपनी ने मिड-रेंज फोन्स के लिए ये फर्मवेयर बिल्ड जारी किए हैं:

  • Realme 14T – RMX5078_16.0.0.200 (EX01)
  • Realme 14 Pro – RMX5056_16.0.0.205 (SP04EX01)
  • Realme Narzo 80 Pro – RMX5033_16.0.0.205 (SP04EX01)

अपडेट चरणबद्ध तरीके से भेजा जा रहा है, और केवल उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जिन्होंने Early Access के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

कैसे करें Early Access के लिए रजिस्टर?

अगर आप ऊपर बताए गए डिवाइसों में से कोई फोन इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे रजिस्टर करें:

  • Settings खोलें
  • About Device चुनें
  • Version में जाएं
  • Version Number पर 7 बार टैप करें
  • फिर से Settings > About Device
  • Realme UI 7.0 बैनर पर क्लिक करें
  • ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट मेन्यू दबाएं
  • Beta Program चुनें
  • Early Access > Apply Now
  • फॉर्म भरकर सबमिट कर दें

अगर आपकी एप्लिकेशन स्वीकार होती है, तो 2–3 दिनों में आपको अपडेट मिल जाएगा।

अपडेट से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • यह Beta Version है—कई फीचर्स अस्थिर हो सकते हैं।
  • फोन में कम से कम 35GB फ्री स्टोरेज होनी चाहिए।
  • अपडेट इंस्टॉल करने से पहले डेटा बैकअप जरूर लें।
  • चौथे चरण में शामिल फोन (Expected List)

Realme समुदाय ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन चौथा चरण मिड-रेंज फोन्स पर केंद्रित बताया जा रहा है। इस सूची में ये डिवाइस शामिल हो सकते हैं:

  • Realme GT 7 Pro
  • Realme GT 7
  • Realme GT 7 Dream Edition
  • Realme GT 6
  • Realme GT 6T
  • Realme P3
  • Realme 14T
  • Realme 14 Pro
  • Realme Narzo 80 Pro  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!